MGNREGA मजदूरी के लिए मजदूरों को बेलना पड़ता है पापड़! Survey में खुलासा | वनइंडिया हिंदी

2020-11-20 145

A large percentage of workers who get employed under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (NREGA) face huge problems in accessing their payments. Not only do they often have to travel large distances and wait many hours to get their wages, a report has revealed

केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत मजदूरी का भुगतान तेज कर दिया है, वहीं एक सर्वे में पाया गया है कि उसमें शामिल करीब 45 प्रतिशत लोगों, जो मूल रूप से गरीब अस्थायी श्रमिक हैं, को अपनी मजदूरी निकालने के लिए बैंकों के कई चक्कर काटने पड़ते हैं। सर्वे में शामिल 40 प्रतिशत लोग मजदूरी निकालने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र या बैंकिंग कोरेस्पॉन्डेंट का सहारा लेते हैं, जिन्हें बायोमीट्रिक काम न करने के कारण कई बार जाना पड़ता है.

.#MGNREGA #LibTechIndia #OneindiaHindi

Videos similaires